रांची:झारखंड में ईसाई धर्म के लोग एकजुटता का परिचय देंगे. इसे लेकर इसाई महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की ओर से 29 और 30 सितंबर को रांची में बैठक होगी. इसमें पूरे देश से ईसाई धर्म को मानने वाले डेलीगेट्स शामिल होंगे.
ईसाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने कहा कि आज ईसाई के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होने कहा कि देश का संविधान कहता है कि लोगों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है. संविधान के ऊपर कोई नहीं होता है.