झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में ईसाई धर्म के डेलिगेट्स का होगा महाजुटान, कहा- धर्म के नाम पर लोगों को किया जा रहा है प्रताड़ित - रांची के एचआरडीसी सभागार

रांची में ईसाई महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की ओर से 29 और 30 सितंबर को बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में संविधान की धारा 25 पर चर्चा होगी. जो धर्म से जुड़े अधिकारों को बताती है. इस बैठक में ईसाई धर्म को मानने वाले डेलीगेट्स शामिल होंगे.

झारखंड में ईसाई धर्म के डेलिगेट्स का होगा महाजुटान

By

Published : Sep 27, 2019, 9:32 PM IST

रांची:झारखंड में ईसाई धर्म के लोग एकजुटता का परिचय देंगे. इसे लेकर इसाई महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की ओर से 29 और 30 सितंबर को रांची में बैठक होगी. इसमें पूरे देश से ईसाई धर्म को मानने वाले डेलीगेट्स शामिल होंगे.

प्रभाकर तिर्की का बयान

ईसाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने कहा कि आज ईसाई के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होने कहा कि देश का संविधान कहता है कि लोगों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है. संविधान के ऊपर कोई नहीं होता है.

धारा 25 पर होगी चर्चा

तिर्की ने कहा कि ईसाई समुदाय और भारत का संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संविधान की धारा 25 पर चर्चा होगी. जो धर्म से जुड़े अधिकारों को बताती है, साथ ही संगठन बनाने और उन पर सरकार क्या कार्य कर रही हैं उन पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में धारा 15 की चर्चा होगी, जिसमें कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म, नस्ल या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details