रांचीः सोमवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक निगम सभागार में हुई. जिसमें प्रमुख रूप से पानी की समस्या के मुद्दे पर सदस्यों ने आवाज उठाई. शहर के 53 वार्डों को 10 जोन में बांटा गया है. सभी 10 जोनों के सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया. सदस्यों ने पदाधिकारियों को जनता को पानी की कमी की वजह से हो रही समस्याओं से अवगत कराया. वहीं, पदाधिकारियों के जवाब पर सदस्यों ने असंतुष्टि जाहिर की है.
राजधानी के 53 वार्डों में नगर निगम की तरफ से 45 पानी के टैंकर से हर दिन पानी पहुंचा रहे हैं. फिर भी राजधानी के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वार्ड 41 की पार्षद उर्मिला यादव ने कहा है कि पानी की समस्या के निदान के लिए पदाधिकारियों के द्वारा उठाए जा रहे कदम से वे संतुष्ट नहीं हैं. हमेशा समस्या के निदान की बात कही जाती है, लेकिन इस पर गंभीरता से काम नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से जनप्रतिनिधियों को आम जनता के आक्रोश झेलने पड़ते हैं. उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि पानी की समस्या का निदान जल्द से जल्द करें.
ये भी पढ़ें-झारखंड में विस्तार में जुटी LJP, 12 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी
वहीं, स्टैंडिंग कमिटी की बैठक को लेकर शहर की मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि पानी की समस्या के निदान के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाना सबसे अहम है. इसके लिए कलेक्शन करके और कमिटी बनाकर वाटर हार्वेस्टिंग कराया जाने पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि निगम जिन क्षेत्रों में कलेक्शन के जरिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बना पाएगी. वहां नागरिक सुविधा की राशि से सिस्टम बनाया जाएगा और नागरिक सुविधा की राशि से पानी के टैंकर भी खरीदे जाएंगे.
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के सर्वे के आधार पर सभी वार्डों के गली मोहल्लों में सफाई कर्मी रेगुलर काम करेंगे. जहां ज्यादा कचरा होगा वहां साप्ताहिक उठाव किया जाएगा. मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए दवाइयों के छिड़काव में भी तेजी लाई जाएगी. वहीं, उन्होंने कहां की स्टैंडिंग कमेटी में निर्णय लिया गया है कि जिन चौक चौराहों पर एजेंसी ऐड लगाती है. उससे रेवेन्यू कलेक्शन की तैयारी की जाएगी. सभी वार्डों में औषधीय वृक्ष लगाने के लिए पौधे मुहैया कराए जाएगें.