रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर देर शाम सत्तापक्ष के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जुटे. सीएम ने विधायकों के साथ लगभग दो घंटे तक बैठक की. बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक और सरकार के मंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुई इस बैठक में 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देने पर रणनीति बनाई गई.
बजट सत्र से पहले सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक, विपक्ष के सवालों का जवाब देने पर बनी रणनीति - Strategy for answering opposition questions
22:16 February 25
विधायकों की बैठक
इसे भी पढे़ं: इस बार भी बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा विधानसभा का सत्र! जानिए कहां फंसा हैं पेंच
बजट सत्र के दौरान झारखंड सरकार कोरोना काल में किए गए कार्यों को सदन में उपलब्धि के रुप में बताएगी. सरकार सदन में शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास योजना के तहत लोगों को दिए गए रोजगार को बड़ी उपलब्धि मानकर सदन में विपक्ष के हमले का जवाब देगी. सभी विभागों के मंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी के हमले का बचाव करने के लिए सत्तारूढ़ दलों ने पूरी तरह से होमवर्क किया है.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, विधायक दीपिका सिंह पांडे, विधायक बंधु तिर्की सहित कई विधायक मौजूद और मंत्री मौजूद रहे.