रांचीःफेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की मंगलवार को व्यापार खुदरा उप समिति के चेयरमैन योगेंद्र प्रसाद पोद्दार की अध्यक्षता में बैठक की गई. चैंबर का मानना है कि खुदरा दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस के नाम पर परेशान किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी दुकान में चेकिंग के दौरान लाइसेंस की मांग करते हैं. लाइसेंस नहीं होने पर फाइन काटने के लिए तैयार हो जाते हैं. जबकि पहले निगम के कर्मचारी दुकान-दुकान जाकर लाइसेंस का पैसा लेकर लाइसेंस इशू करते थे, लेकिन अब यह कार्य नगर निगम की ओर से ठप है.
ट्रेड लाइसेंस सरल प्रक्रिया के तहत
चैंबर का कहना है कि खुदरा दुकानदार ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, कभी-कभी कुछ पेपर मांगे जाते हैं और कई बार कोई दुकानदार पेपर देने में असमर्थ होते हैं, क्योंकि कई दुकानदार भाड़े पर रहते हैं. मकान मालिक होल्डिंग टैक्स या बिजली बिल देना नहीं चाहते हैं, इस परिस्थिति में चैंबर ने नगर आयुक्त से अनुरोध किया है कि ट्रेड लाइसेंस को खुदरा दुकानदारों के लिए सरल प्रक्रिया के तहत दिया जाए. ताकि शहर के सभी व्यापारी ट्रेड लाइसेंस ले सके, जिससे नगर निगम को भी रेवेन्यू की बढ़ोतरी होगी.