झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की हुई बैठक, स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम समेत अन्य मामलों पर हुई चर्चा - रांची न्यूज

रांची में महागठबंधन के घटक दलों के बीच कोऑर्डिनेशन कमिटी की एक बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

महागठबंधन के घटक दलों के बीच कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक

By

Published : Apr 18, 2019, 4:44 PM IST

रांची: झारखंड में महागठबंधन के घटक दलों के बीच में समन्वय स्थापित करने के मकसद से बनी कोऑर्डिनेशन कमिटी की एक बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

महागठबंधन के घटक दलों के बीच कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और कमेटी के सदस्य विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि दरअसल इस कमेटी की पहली बैठक आपस में समन्वय बनाने के मकसद से बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि नेताओं के बीच समन्वय के साथ-साथ बूथ स्तर तक महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं में समन्वय आवश्यक है.

आगे उन्होंने कहा कि जो भी सहयोगी दल है, बूथ स्तर तक सभी समन्वय बनाकर प्रचार प्रसार करें, ताकि राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट पर महा गठबंधन के उम्मीदवार की जीत हो सके. इसी मकसद से कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी तय होगा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी या झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन या फिर झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी इन सब का प्रोग्राम कहां और तब होना है इस पर भी चर्चा होगी.

कौन-कौन है कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल
कोऑर्डिनेशन कमिटी में कांग्रेस की तरफ से रविंद्र सिंह और सतीश पॉल मुंजनी, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य झारखंड विकास मोर्चा के प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह और कोषाध्यक्ष के पोद्दार के अलावे राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव मनोज पांडेय समेत एक अन्य को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details