झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बड़े आयोजन की तैयारी में भाजपा, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में की जाएगी चर्चा - jharkhand news

रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इस बैठक में केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

BJP State Working Committee
BJP State Working Committee

By

Published : May 15, 2023, 9:35 PM IST

दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष 30 मई को पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी वृहद कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. जिसकी रूपरेखा बनाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में मंगलवार को सरला बिरला स्कूल परिसर सभागार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी.

यह भी पढ़ें:Jharkhand Politics: 'जो ढोल बजा रहे, अबीर लगा रहे वे यूपी जाएं' कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार जिस तरह से सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूरे करने जा रही है. उसे पार्टी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में है, जिसको लेकर पूरी रूपरेखा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बनाई जाएगी. इसके अलावा संगठन विस्तार और पार्टी जनाधार बढ़ाने की चर्चा होगी.

दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचने का काम करेंगे. वहीं राज्य सरकार की विफलता को भी बताने का काम किया जाएगा. इसे लेकर पूरी कार्य योजना मंगलवार की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बनाई जाएगी. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, नेता विधायक दल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहेंगे.

प्रदेश कार्यसमिति को पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे करेंगी संबोधित:दिन के 10.30 बजे से शुरू होने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को महासंपर्क अभियान केंद्रीय टोली की सदस्य, पूर्व सांसद और पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे भी संबोधित करेंगी. यह बैठक शाम 4 बजे तक चलेगा. इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री प्रकोष्ठ विभाग के संयोजक, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, महासंपर्क अभियान के लिए प्रदेश टोली के सदस्य, जिलों में गठित महासंपर्क अभियान के संयोजक, सह संयोजक आदि मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details