झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: झारखंड भाजपा सांसदों का आज दिल्ली में होगा जुटान, हेमंत सरकार की नीतियों के विरोध में आंदोलन की बनेगी रणनीति

झारखंड भाजपा हेमंत सरकार की नीतियों के विरोध में वृहद आंदोलन की तैयारी में है. इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार बैठक कर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं. रांची में इसको लेकर सोमवार को बैठक हुई थी. वहीं आज दिल्ली में झारखंड के सभी सांसदों का जुटान होने जा रहा है. जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-April-2023/jh-ran-01-bjp-taiyari-7209874_04042023095651_0404f_1680582411_893.jpg
Jharkhand BJP MP Meeting In Delhi

By

Published : Apr 4, 2023, 1:00 PM IST

रांचीः भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर लगातार हेमंत सरकार पर हमलावर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 11 अप्रैल को झारखंड मंत्रालय का घेराव करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी जहां अपनी ताकत का अहसास कराना चाहती है, वहीं हेमंत सरकार की खामियों को आंदोलन के जरिए जनता के बीच लाने की तैयारी में है. राज्यस्तरीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. कोर कमेटी की बैठक के बाद सोमवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई है. जिसमें सभी पदाधिकारियों और मोर्चा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढे़ं-AISJF के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले सीएम हेमंत सोरेन- अमृत काल में हम लड़ रहे सामाजिक न्याय की लड़ाई

दिल्ली में आज झारखंड भाजपा के सांसदों की बैठकः बताते चलें कि आज यानी मंगलवार को दिल्ली में झारखंड बीजेपी के सांसदों की बैठक होगी. प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में प्रोजेक्ट भवन घेराव के लिए पूरी कार्य योजना बनाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक यह बैठक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के आवास पर आज शाम होने वाली है.इस बैठक में सभी सांसदों की राय जानने के बाद पार्टी द्वारा जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी.

11 अप्रैल की सुबह राजधानी पहुंचने लगेंगे भाजपा कार्यकर्ताः 11 अप्रैल को झारखंड मंत्रालय घेराव को सफल बनाने के लिए राजधानी में विभिन्न चौक-चौराहों पर पार्टी द्वारा होर्डिंग्स लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बिरसा चौक को केंद्रीय बिंदु मानकर वहां भाजपा नेताओं के द्वारा बैनर और होर्डिंग लगाए जाएंगे. इसी तरह अरगोड़ा चौक,सहजानंद चौक, रातू चौक और राजधानी में प्रवेश करने वाले विभिन्न जगहों पर बैनर, पोस्टर लगाने की तैयारी की जा रही है.चूंकि इस कार्यक्रम में राज्यभर से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का जुटान राजधानी रांची में होगा, इसे देखते हुए पार्टी ने विभिन्न जगहों पर ठहराव की व्यवस्था की है.

हजारों कार्यकर्ताओं का रांची में होगा जुटानः राज्य के हर कोने से हजारों कार्यकर्ता 11 अप्रैल की सुबह रांची पहुंच जाएंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे से प्रोजेक्ट भवन घेराव के लिए भाजपा कार्यकर्ता रवाना होंगे. इस दौरान पार्टी के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी के अलावे प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details