झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल की हुई बैठक, 14 एजेंडों पर लगी मुहर - रांची में एकेडमिक काउंसिल की हुई बैठक

झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 9वीं एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान 14 एजेंडों पर चर्चा की गई और चर्चा के बाद 14 एजेंडों पर मुहर लगाई गई.

meeting of academic council of jharkhand technical university in ranchi
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल

By

Published : Feb 9, 2021, 9:08 PM IST

रांचीःझारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 9वीं एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान 14 एजेंडों पर चर्चा के बाद मुहर लगा दी गई. विश्वविद्यालय स्तर से पीएचडी एमटेक, एमबीए पाठ्यक्रम के संचालन से संबंधित ऑडियंस पर सहमति प्रदान किया गया है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी पीके मिश्रा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-आने वाला कल होगा बेहतर


मीडिया लेबोरेटरी के स्थापना करने पर सहमति
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नए कुलपति की नियुक्ति होने के बाद लगातार बेहतर करने की कोशिश हो रही है. इसी के तहत 9वीं एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर चर्चा होने के बाद सहमति प्रदान कर दी गई है. विश्वविद्यालय से पीएचडी एम-टेक, एमबीए पाठ्यक्रम के संचालन से संबंधित ऑडियंस पर सहमति प्रदान की गई. विश्वविद्यालय में एनवायरमेंटल और एनर्जी सेंटर के साथ-साथ मीडिया लेबोरेटरी के स्थापना करने पर भी सहमति हुई.

वहीं निफ्ट की ओर से शैक्षणिक सत्र 2018 में पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों का पंजीयन छात्र हित में विश्वविद्यालय की ओर से भूतलक्षी प्रभाव के शैक्षणिक सत्र 2019 से प्रभावी होगा. विश्वविद्यालय के ऑडियंस में प्रावधान के अनुसार पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा. विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 से 5 पोस्ट ग्रेजुएट विभाग में नामांकन के लिए कार्य परिषद के लिए निर्णय के अनुसार स्वीकृत पद के विरुद्ध संविदा पर नियुक्ति किया जाना है. गांधी स्मृति और दर्शन समिति न्यू दिल्ली के साथ-साथ सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची के साथ विश्वविद्यालय एमओयू के लिए सहमति भी इस बैठक के दौरान मिली है.

विश्वविद्यालय में केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की स्थापना करने पर सहमति मिली है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के अंतरिक स्रोत से प्राप्त आय से संबद्धता प्राप्त संस्थानों की ओर से आर्थिक सहयोग केंद्रीय प्लेसमेंट सेल का संचालन को लेकर भी स्वीकृति दी गई है. कुल 14 एजेंडे पर चर्चा के बाद एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सहमति मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details