रांचीः राजधानी के नामकुम स्थित एसडीसी सभागार में विश्व यक्ष्मा दिवस के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान विभागीय सचिव सहित सभी चिकित्सक मौजूद रहे. मौके पर 2025 तक टीबी के मरीजों की मृत्यु दर को किस तरह से कम किया जाए, इस पर चर्चा की गई और अपने लक्ष्य को पूरा करने का भी संकल्प लिया गया.
TB के मरीजों की मृत्यु दर कम करने पर मंथन, जागरुकता फैलाने पर दिया जोर - रांची में विश्व यक्ष्मा दिवस पर बैठक
विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर रांची में विभागीय सचिव सहित सभी चिकित्सकों की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान टीबी के मरीजों की मृत्यु दर को कम करने पर चर्चा की गई.
![TB के मरीजों की मृत्यु दर कम करने पर मंथन, जागरुकता फैलाने पर दिया जोर meeting held on world tuberculosis day in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11148078-980-11148078-1616635176083.jpg)
विश्व यक्ष्मा दिवस पर रांची में बैठक आयोजित
इसे भी पढ़ें-रांचीः 24 मार्च को राजधानी में मनाया जाएगा विश्व यक्ष्मा दिवस, लोगों को किया जाएगा जागरूक
अफसरों ने कहा टीबी मरीजों को पूरी तरह से मदद पहुंचाई जाएगी. मृत्यु दर में भी बहुत कमी आई है. जन जागरूक के माध्यम से लोगों में जागरुकता फैलाने की जरूरत है, जिससे टीबी मरीजों की संख्या कम हो. विभागीय सचिव सहित सभी चिकित्सक ने टीबी की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान चलाने की बात कही. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस रोग की रोकथाम में मदद मिल सके.