झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाना भगत विकास प्राधिकरण की जिलास्तरीय बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा - झारखंड न्यूज

रांची में टाना भगत विकास प्राधिकरण की जिलास्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में टाना भगतों के विकास के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही विकास कार्यों की समीक्षा की गई.

टाना भगत विकास प्राधिकरण की जिलास्तरीय बैठक

By

Published : Jul 20, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 9:51 PM IST

रांची: बेड़ो टाना भगत विकास प्राधिकरण की जिलास्तरीय बैठक शुक्रवार को बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के हॉल में हुई. जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार ने की. बैठक में टाना भगतों के विकास के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही विकास कार्यों की समीक्षा की गई.

देखें पूरी खबर

इस दौरान रांची जिला अंतर्गत टाना भगतों के निमित प्रतिवेदन जैसे टाना भगतों की संख्या, परिवार संख्या, टाना भगत उतराधिकारी नामांतरण, गृहविहीनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, टाना भगतों को चार गाय देने संबंधी योजना, शिक्षा, कौशल- विकास द्वारा प्रशिक्षण, महिलाओं को कंबल निर्माण हेतु प्रशिक्षण, सिंचाई कूप, तालाब निर्माण हेतु राशि, कृषि संयंत्र और खाद, बीज निःशुल्क विरतरण, उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग और संबंधित सम्मान राशि जैसे बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई.

अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम टाना भगतों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और रोजगार के लिये चलाये जा रहे हैं. उन्होंने इन विकास कार्यों में प्रगति लाने और लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, टाना भगतों का कहना है कि स्वंत्रता की लड़ाई में हमारे पूर्वजों ने चल-अचल संपत्ति सहित सर्वस्व नौक्षावर कर दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार कई योजनाएं चला रही हैं, लेकिन इसका लाभ टाना भगतो नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़े-बाबा नगरी में कांवरियों की भीड़, भगवान राम ने शुरू की थी परंपरा, अश्वमेघ यज्ञ जितना मिलता है पुण्य!

वहीं, मौके पर 55 प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए स्वीकृत लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. अंचल द्वारा 40 टाना भगतों का उत्तराधिकारी दाखिल खारिज किया गया और 60 टाना भगतों का निःशुल्क लगान रसीद काटा गया. मौके पर पूर्व विधायक गंगा टाना भगत, रांची जिला अध्यक्ष, खेड़या टाना भगत, प्रखंड प्रमुख महतो, बीडीओ विजय कुमार सोनी, संजीव कुमार, सीओ प्रवीण कुमार उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 17, 2019, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details