रांची:झारखंड की राजधानी रांची में 27 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकटों का रेट जारी कर दिया गया है. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होगी. मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें:रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20, मैच देखने के लिए कम से कम लगेंगे हजार रुपए
रांची में 27 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड टी20 मैच होना है. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन यानी जेएससीए ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. दोनों टीमों की सुरक्षा से लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. टिकटों की बिक्री 24 से 26 जनवरी तक होगी. हमेशा की तरह वेस्टगेट की तरफ टिकटों की बिक्री की व्यवस्था की जा रही है.
ऑनलाइन टिकट मिलेंगे: पिछली बार जब रांची में मैच हुआ था तो ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जेएससीए के नियमानुसार ऑनलाइन टिकट वाले क्यूआर पेपर को काउंटर पर लाकर दिखाना था. उसके बाद काउंटर से ही टिकट देने की व्यवस्था की गयी थी. इसके कारण लोगों को काउंटर पर लंबी लाइन लगानी पड़ी थी, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक साथ भारी संख्या में दर्शकों के टिकट काउंटर के पास पहुंचे पर पुलिस को भी सुरक्षा मुहैया कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि ऑनलाइन टिकटों की व्यवस्था कैसी हो इसे लेकर बैठक की गई. जिसमें ये फैसला लिया गया कि ऑनलाइन टिकट बेचे जाएंगे. लेकिन इस बार ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद उसे लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. टिकटों की होम डिलीवरी होगी.