रांचीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची आएंगे. दो घंटे के दौरे में वह पांच योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर श्रीजगन्नाथ मैदान यानी कि प्रभात तारा मैदान में पीएम लोगों को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में समीक्षा बैठक की गई.
लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे
इस बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के एक-एक बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. मुख्य सचिव ने कहा कि श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे. प्रधानमंत्री 11 बजे दिन में रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से सीधे नवनिर्मित विधानसभा भवन परिसर जाकर उसका अवलोकन करेंगे. इसके बाद सेंट्रल हॉल में सभी विधायकों से मिलेंगे. इस अवसर पर नये विधानसभा को लेकर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे. वहीं बड़े स्क्रीन पर पूरे विधानसभा भवन की बनावट और व्यवस्था को देखेंगे. फिर वहीं से श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे. विधानसभा भवन का निर्माण 2016 में 465 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था. यह कुल 39 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. यह तमाम आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाओं से लैस है, जिसमें 162 विधायकों के बैठने की सुविधा है.