रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान, धुर्वा में भाजपा और जेवीएम का मिलन समारोह 17 फरवरी को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधायक सीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे.
17 फरवरी को BJP और JVM का मिलन समारोह, शाह और नड्डा भी रहेंगे मौजूद
जेवीएम का मिलन समारोह 17 फरवरी को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया गया है. इसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.
प्रभात तारा मैदान में मिलन समारोह
प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा झारखंड पहली बार आ रहे हैं. जिससे पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. नड्डा के रांची आगमन पर कार्यकर्ताओं की तरफ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे प्रभात तारा मैदान में मिलन समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री और की उपस्थिति में भाजपा और जेवीएम का मिलन समारोह होगा. इस मिलन समारोह में पूरे प्रदेश से भाजपा के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.