झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाधिवेशन से पहले मिलन समारोह के जरिए संगठन मजबूत करने में जुटा आजसू, जिला परिषद सदस्य ने वापस थामा पार्टी का दामन - etv news

केंद्रीय महाधिवेशन से पहले आजसू मिलन समारोह आयोजित कर रहा है. इसके जरिए संगठन को मजबूत करने की तैयारी है. इस मौके पर रांची जिला परिषद सदस्य आदिल ने आजसू का दामन वापस थाम लिया.

meeting ceremony of AJSU
meeting ceremony of AJSU

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 4:42 PM IST

आजसू का मिलन समारोह

रांची:केंद्रीय महाधिवेशन से पहले आजसू अपने पुराने और बिछड़े हुए पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं को घर वापसी कराने में जुटा है. इसी के तहत गुरुवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में पार्टी प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें रांची जिला परिषद सदस्य आदिल ने अपने समर्थकों के साथ एक बार फिर आजसू का दामन थामा. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने जिला परिषद सदस्य आदिल का स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी.

यह भी पढ़ें:AJSU convention: राज्य के विकास के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को विचार रखने के लिए आमंत्रित करेगी आजसू

इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी अपने केंद्रीय महाधिवेशन की तैयारी कर रही है, जो बड़ा अनुष्ठान है. इससे पहले जिस तरह से मिलन समारोह के जरिए आजसू के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. ऐसे में यह कारवां राज्य भर में चलेगा. एक बार फिर आजसू में शामिल होने पर खुशी जताते हुए जिला परिषद सदस्य आदिल ने कहा कि जो भी एक बार आजसू से जुड़ जाता है, वह दिल और दिमाग से इस पार्टी के प्रति समर्पित हो जाता है. हम भले ही कुछ वजह से यहां से दूर हो गए थे, लेकिन मेरा मन इसके प्रति हमेशा यहां से जुड़ा था.

महाधिवेशन में हर गांव से एक महिला-पुरुष होंगे शामिल:केंद्रीय महाधिवेशन की तैयारी में जुटी आजसू की ओर से बताया गया कि तीन दिवसीय इस महाधिवेशन में झारखंड के प्रत्येक गांव से एक महिला और पुरुष प्रतिनिधि के तौर पर हिस्सा लेंगे. केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि इस महाधिवेशन में 09 विषयों पर अलग-अलग सत्रों में चर्चा होगी. जिसमें विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे. मोरहाबादी में आयोजित इस तीन दिवसीय महाधिवेशन में करीब 5 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले परिचर्चा में भाग लेंगे, पर चर्चा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में निबंधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

100वीं वर्षगांठ पर 100 सभाएं:देवशरण भगत ने कहा कि 23 सितंबर को पार्टी ने स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की 100वीं वर्षगांठ पर राज्यभर में 100 सभाएं करने का निर्णय लिया है. यह सभा विधानसभा और नगर निकाय क्षेत्र में आयोजित होगा और विनोद बिहारी महतो के द्वारा दिए गए नारा पढ़ो और लड़ो के संकल्प को दोहराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details