रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरा विश्व और देश के साथ-साथ राज्य की भी व्यवस्था चरमरा गई है चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ, परिवहन या अन्य व्यवस्था हो. कोरोना महामारी में सबसे महत्वपूर्ण व्यवस्था स्वास्थ्य सुविधा को माना गया है, क्योंकि स्वास्थ्य सुविधा मजबूत होने के बाद ही कोरोना की संकट से निपटा जा सकता है, लेकिन कोरोना महामारी जिस प्रकार से दिन दूनी, रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रहा है ऐसे में लोगों का घर से निकलना भी आफत हो चुका है.
लोग अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में रहकर ही अपने कार्यों को निपटाने का काम कर रहे हैं. कोरोना का डर लोगों के मन में इस प्रकार समा गया है कि वह अपना इलाज कराने के लिए भी घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे.
अस्पताल जाकर डॉक्टर से सलाह तक नहीं ले रहे क्योंकि अस्पताल को सबसे संक्रमित जोन माना जा रहा है. अस्पताल परिसर न जाने की वजह से कई लोगों के स्वास्थ पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और लोग मजबूरी में चिकित्सकीय परामर्श भी नहीं ले पा रहे हैं.
लेकिन इस विपरीत परिस्थिति में राजधानी के एक ऐसे चिकित्सक भी हैं जो लोगों को अस्पताल बुलाये बगैर ही इलाज करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जी हां राजधानी के कचहरी चौक स्थित सहज लाइफ केयर के संचालक डॉक्टर अनिल कुमार ने अब तक हजारों मरीज का इलाज बिना अस्पताल आए ही किया है.
डॉक्टर अनिल कुमार बताते हैं कि जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण पूरे विश्व में बढ़ने लगा ऐसे में उन्होंने पहले ही भांप लिया था कि अब लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में कोरोना का संकट आने से पहले ही उन्हें अंदाजा लग गया था कि जल्द ही कोरोना भारत में तेजी से फैलेगा और ऐसी स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए भी घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा.
save life mission
इसीलिए उन्होंने लोगों को मुफ्त स्वास्थ सेवा देने के लिए ऑनलाइन इलाज करने की व्यवस्था की शुरुआत की. डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि फरवरी माह से ही उन्होंने लोगों को चिकित्सकीय सलाह देने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जिसका नाम save life mission रखा गया और इस ग्रुप से पिछले 6 माह में हजारों लोग जुड़ चुके हैं और जिन्हें डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा मुफ्त में चिकित्सा परामर्श दिया गया और सभी लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है.
वहीं चिकित्सक अनिल कुमार से ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श लेकर स्वस्थ हुए मरीज बताते हैं कि इस कोरोना काल में जिस प्रकार से लोग अस्पताल जाने से परहेज कर रहे हैं और इलाज के लिए परेशान हो रहे थे ऐसे में डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा शुरू की गई यह पहल निश्चित रूप से मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है.