रांचीः कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते अस्पतालों में बेड कम हो रहे हैं और अस्पताल में चिकित्सकों की कमी भी देखी जा रही है. वहीं अब जांच का भी दायरा कम होता जा रहा है, क्योंकि जांच करने वाले कई लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित हो चुके हैं. दो दिन पूर्व राजधानी स्थित रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी में लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने की वजह से जांच बंद कर दिया गया था. वहीं अब सदर अस्पताल में भी लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने की वजह से जांच बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच बंद
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिस कारण रविवार को सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच बंद रखा गया. मामले में सिविल सर्जन बीवी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि टेक्नीशियन के पॉजिटिव होने के कारण सदर अस्पताल और रिम्स में फिलहाल जांच बंद है, लेकिन गर्भवती महिला और गंभीर मरीजों की जांच डोरंडा अस्पताल के ट्रूनेट मशीन से कराई जा रही है. वहीं अन्य मरीजों की जांच इटकी जांच केंद्र में कराई जा रही है.
रांचीः रिम्स के बाद अब सदर अस्पताल में भी ट्रूनेट मशीन से जांच हुई बंद, बढ़ रही है परेशानी - रांची के सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित
रांची के रिम्स और सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच बंद कर दी गई है. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अपनी रिपोर्ट के लिए भी काफी इंतजार करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-बरकट्ठा में फूटा कोरोना बम, एक साथ 13 मरीजों की पुष्टि
लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित
बता दें कि रिम्स और सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित होने की वजह से जांच बंद है, जिस कारण रांची में रविवार को हुई सभी जांच की रिपोर्ट नहीं आ पाई है. वहीं रिम्स और सदर अस्पताल में जांच बंद होने की वजह से जांच का दायरा काफी घट गया है, जिस कारण कई लोग जांच नहीं करा पा रहे हैं. रिम्स और सदर में जांच बंद होने के कारण यह चिंता का विषय है कि इटकी जांच केंद्र में जांच का लोड बढ़ने की वजह से रिपोर्ट आने में देरी हो रही है, इससे यह डर है कि कहीं देरी से रिपोर्ट आने की वजह से संक्रमण और अधिक न फैल जाए.