रांची:रिम्स के डेंटल विभाग में परीक्षार्थियों की ओर से ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल रिम्स के डेंटल विभाग में फर्स्ट ईयर के छात्रों की परीक्षा चल रही थी, जिसमें डेंटल विभाग मे इंटर्नशिप कर रहे छात्र शिवनंदन कुमार की पर्यवेक्षक के रूप में पदाधिकारियों ने ड्यूटी लगाई थी. अधिकारियों के आदेशानुसार ड्यूटी कर रहे शिवनंदन कुमार ने परीक्षा हॉल में फर्स्ट ईयर के 6 छात्र और एक छात्रा को मोबाइल से नकल करते पकड़ लिया और उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया. जिसके बाद परीक्षा दे रहे फर्स्ट ईयर के छात्रों ने सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों को सूचना दी और फिर सभी ने मिलकर शिवनंदन कुमार की जमकर पिटाई कर दी.
RIMS में मेडिकल छात्रों ने की पर्यवेक्षक की पिटाई, आरोपी परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर भड़के
रांची रिम्स के डेंटल विभाग में परीक्षार्थियों की ओर से ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है. नकल कर रहे छात्रों को परीक्षा से रोकने पर आरोपियों ने पर्यवेक्षक की पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें-11 मार्च से शुरू होगा युवा संसद का दूसरा संस्करण, 10 हजार युवाओं की होगी भागीदारी
पीआरओ ने नहीं दी मामले की जानकारी
नकल करने से रोकने पर मेडिकल छात्रों ने शिवनंदन कुमार को जमकर पीटा. इससे शिवनंदन के सिर और गले पर चोट के निशान देखे जा रहे हैं. पूरे मामले पर पीआरओ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया. हालांकि रिम्स के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय कुमार ने फोन उठाया और उन्होंने बताया कि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है. उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है, जैसे ही पूरे मामले की जानकारी मिलती है उसके बाद दोषी पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.