रांची:रिम्स में पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा डॉ. अनिशा झा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अनिशा की शादी तीन साल पहले डॉक्टर मयंक से हुई थी. दोनों के कोई बच्चे नहीं थे. शुक्रवार को पति-पत्नी एक पार्टी में गए थे. देर रात पार्टी से लौटने के बाद अनिशा ने फांसी लगाकर जान दे दी. डॉ. अनिशा पटना की रहने वाली थी.
यह भी पढ़ें:हजारीबाग: 20-21 मार्च को दिखती है अनोखी खगोलीय घटना, मेगालिथ पत्थरों के बीच से निकलता दिखता है सूर्य