झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

700 घरों के 3000 लोगों की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग, राशन और हाईजीन कीट का भी किया गया वितरण - रांची में राशन और हाइजीन कीट का वितरण

रांची में डीसी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. वहीं, लोगों से कोरोना के संभावित लक्षणों के बारे में पूछताछ भी कर रही है.

Door to door medical screening started in Ranchi
रांची में डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की हुई शुरुआत

By

Published : Jun 3, 2020, 4:28 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम के लिए जिले में लॉकडाउन जारी है, साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसके तहत नामकुम प्रखंड में मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की, ताकि कोरोना के संभावित लोगों की पहचान हो सके.

जिले के डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद नामकुम प्रखंड के चुटिया और मुरूंग टोली में डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की गई.जिसमें अलग-अलग मेडिकल टीम में डॉक्टर, एएनएम और सहिया को सम्मिलित किया गया था. जिन्होंने घर-घर जाकर लोगों से कोरोना के संभावित लक्षणों के बारे में पूछताछ की, साथ ही इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर के जरिए सभी के बॉडी टेंपरेचर भी जांच की गई. इस दौरान बुधवार तक कुल 700 घरों में जाकर लगभग 3000 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है. वहीं, नामकुम सीओ के जरिए कंटेनमेंट जोन में स्थित घरों में राशन किट का वितरण भी किया गया और कंटेनमेंट और बफर जोन के घरों में हाइजीन किट वितरित की गई.

ये भी पढ़ें- रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर NIA की रेड, नक्सल कनेक्शन का अंदेशा

बता दें कि जिले के कुछ इलाकों से कोरोना के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट, माइक्रो, बफर जोन बनाए गए हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए सभी क्षेत्रों में मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है. जिससे कोई भी अगर कोरोना का संदिग्ध हो तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए आगे भेजा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details