झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन मिनट में खाया 3 किलो दही, मेधा डेयरी ने आयोजित की थी प्रतियोगिता - Ranchi news

रांची में मेधा डेयरी की ओर से दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में प्रतिभागी शामिल हुए. और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया.

Medha Dairy organizes Dahi Khao competition in Ranchi
मेधा डेयरी ने आयोजित किया था प्रतियोगिता

By

Published : Jan 18, 2023, 7:51 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 2:05 PM IST

रांची: राजधानी के होटवार स्थित मेधा डेयरी परिसर में दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में शहर के सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए. तीन श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता में तीन मिनट में सबसे अधिक दही खाने वाले को पुरस्कृत किया गया.

यह भी पढ़ेंःEat Curd Get Reward: मेधा डेयरी का दही खाओ इनाम पाओ ऑफर, जानिए कौन नहीं हो सकते शामिल

तीन मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने वाले प्रतिभागियों में बूटी मोर के रहने वाले संजय सिंह ने स्थान प्राप्त किया, जिन्होंने तीन मिनट में करीब 3 किलो दही खाने का रिकॉर्ड बनाया. मेधा डेयरी प्रबंधक की ओर से संजय सिंह को दही सम्राट के खिताब से नवाजा गया. इसके बाद विनय सिंह ने करीब पौने तीन किलो दही खाकर दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें दही श्रीमान के खिताब से नवाजा गया. वहीं, तीसरे स्थान पर मनोज मिश्रा रहे, जो ढाई किलो दही खाकर प्रतियोगिता में दही वीर का खिताब जीता.

महिला श्रेणी की प्रतियोगिता में पूनम सिंह विजेता बनी, जिन्होंने 3 मिनट में करीब 1 किलो 80 ग्राम दही खाकर दही सम्राज्ञी का खिताब अपने नाम की. दूसरे स्थान पर मंजूषा देवी रही, जिन्होंने 3 मिनट में 1 किलो 72 ग्राम दही खाना. इन्हें दही श्रीमती के खिताब से नवाजा गया. इसके साथ ही तीसरे स्थान पर प्रमिला देवी रही, जो 3 मिनट में 1 किलो 52 ग्राम दही खाया और दही वीरा से सम्मानित हुई.

इस प्रतियोगिता में बुजुर्ग लोग के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बुजुर्ग की श्रेणी में 63 वर्षीय करम टोली के रहने वाले नीलकंठ झा ने 3 मिनट में 2 किलो 518 ग्राम दही खाकर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, नामकुम के रहने वाले 62 वर्षीय वीके सिंह ने 2 किलो 50 ग्राम दही खाकर दूसरा स्थान और तीसरे स्थान पर 60 वर्षीय कैलाश राम ने 1 किलो 92 ग्राम दही खाकर तीसरे स्थान प्राप्त किए. मेधा डेयरी के मैनेजर ने बताया कि दही खाओ प्रतियोगिता में करीब 200 प्रतिभागी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है. लेकिन अब मकर संक्रिति के अवसर पर हर साल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 18, 2023, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details