रांची: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की गति कम नहीं हो रही है. अब प्रवासी कामगारों से निकलकर कोरोना शहर के विभिन्न मोहल्लों में अपनी पैठ बना रहा है. ताजा मामला मेदांता अस्पताल का है, जहां अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद उसे रिम्स स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
डरे-सहमे हैं परिवार के सदस्य
नर्स की पत्नी में भी सर्दी-खांसी बुखार का लक्षण देखा जा रहा है. इससे आसपास और परिवार के लोग डरे सहमे हैं. परिवार के सदस्यों का कहना है कि नर्स की पत्नी अगर संक्रमित पाई जाती है तो हम सभी को भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इसके साथ ही आसपास के लोगों ने इलाके को सेनेटाइज करने की मांग की है.