झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेकॉन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया 63वां स्थापना दिवस, CMD ने दी बधाई

गुरुवार को मेकॉन अपना 63वें स्थापना दिवस मना रहा है. इसी क्रम में रांची में स्थापना दिवस डिजिटल माध्यम से मनाया गया. सीएमडी अतुल भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची और अन्य सभी कार्यालयों के कर्मचारियों को संबोधित किया.

mecon celebrated 63rd foundation day in ranchi
मेकॉन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया 63वां स्थापना दिवस

By

Published : Apr 1, 2021, 8:16 PM IST

रांचीः Metallurgical & Engineering Consultants India यानी मेकॉन लिमिटेड भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है. यह 1959 में पहली सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड(HSL) के केंद्रीय इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग ब्यूरो (CEDB) के रूप में शुरू हुआ था. इसी क्रम में गुरुवार को मेकॉन अपना स्थापना दिवस मना रहा है. कोरोना के कारण 63वें स्थापना दिवस डिजिटल माध्यम से मनाया गया. सीएमडी अतुल भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची और अन्य सभी कार्यालयों के कर्मचारियों को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें-ED ने कसा शिकंजाः मेकॉन के पूर्व अधिकारी-व्यवसायियों के खिलाफ FIR दर्ज

सीएमडी अतुल भट्ट ने मेकॉन परिवार को 63वें वर्ष में कदम रखने के लिए बधाई दी और कर्मचारियों को नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ 30 साल की समर्पित सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. मौके पर निदेशक(परियोजनाएं) सलिल कुमार, निदेशक (वित्त) आर एच जुनेजा, निदेशक (वाणिज्यिक) श्रीएस के वर्मा, निदेशक (तकनीकी) श्रीएके अग्रवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीयूके केडिया उपस्थिति रहें. वहीं सभी कर्मचारी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए. मेकॉन प्रबंधन ने इस असाधारण स्थिति में सभी कर्मचारियों की ओर से दिखाए गए समर्पण और प्रतिबद्धता को सराहा और मेकॉन को और ऊंचाइयों तक ले जाने के निरंतर प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details