झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RIMS में बढ़ेंगी एमडी की सीटें, MCI की टीम ने किया औचक निरीक्षण

रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में निदेशक डीके सिंह के पहल पर अब जल्द ही एमडी की सीटों में बढ़ोतरी की जाएगी. रेडियोलॉजी में पीजी की 2 सीटें बढ़ने से कुल सीटों की संख्या 4 हो जाएगी.

Rims,रिम्स
रिम्स की तस्वीर

By

Published : Jan 19, 2020, 2:24 AM IST

रांची:रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में निदेशक डीके सिंह के पहल पर अब जल्द ही एमडी की सीटों में बढ़ोतरी की जाएगी. एमडी की दो सीटों में बढ़ोतरी के लिए शनिवार को डॉक्टर वीणाअमोल कुट्टी के नेतृत्व में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने औचक निरीक्षण किया.

जानकारी देते निदेशक

दो से बढ़कर चार होंगी सीटें
विभाग में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना करने के बाद एमसीआई की टीम ने विभाग के फैकल्टी और पीजी छात्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन भी किया. वहीं रेडियोलॉजी में पीजी की 2 सीटें बढ़ने से कुल सीटों की संख्या 4 हो जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले सत्र से रेडियोलॉजी विभाग के पीजी की सीटों में बढ़ोतरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-खूंटी: विशेष ग्राम सभाएं शुरू, 86 पंचायतों के 990 वार्ड में होगा योजनाओं का चयन

स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करता है
वहीं एमसीआई के निरीक्षण को लेकर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि रिम्स में वर्ष 1979 से डीएमआरडी और1980 से एमडी के कोर्स बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे. लेकिन उनके निजी संबंधों के बल पर रेडियोलॉजी कोर्स को मान्यता मिला जो निश्चित रूप से रिम्स और राज्य के स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details