झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मेयर ने वेंडर मार्केट और नो वेंडिंग जोन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - रांची में नो वेंडिंग जोन

रांची में मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को अटल स्मृति वेंडर मार्केट और कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक नो वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों और इंजीनियरिंग सेक्शन को हिदायत दी.

mayor inspected vendor market and no vending zone in ranchi
वेंडर मार्केट और नो वेंडिंग जोन का मेयर ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 1, 2021, 3:59 PM IST

रांचीःशहर की मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को अटल स्मृति वेंडर मार्केट और कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक नो वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को सख्त हिदायत दी कि अगर वह इसमें सुधार नहीं लाएंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही वेंडर मार्केट के बेसमेंट में जमा पानी को हटाने समेत साफ-सफाई के निर्देश इंजीनियरिंग सेक्शन को दिए.

जानकारी देती मेयर आशा लकड़ा

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह मेयर की याचिका हाई कोर्ट से खारिज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


अटल स्मृति वेंडर मार्केट का निरीक्षण
इस दौरान मेयर ने अटल स्मृति वेंडर मार्केट का जायजा लिया, जहां पाया कि कई लोगों ने अपने दुकानों की घेराबंदी करके रखी है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वेंडर्स को जगह मुहैया कराई गई है, घेराबंदी करने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही वेंडर मार्केट को साफ सुथरा रखने की जरूरत है. इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वेंडर मार्केट में व्यवस्था अच्छी नहीं है.


वेंडर मार्केट की सफाई व्यवस्था
मेयर ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि दुकान के सामने डस्टबिन जरूर रखें, वहीं बेसमेंट में पानी भरा होने पर उन्होंने इंजीनियरिंग सेक्शन को जल्द सफाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कहा कि वेंडर मार्केट की सफाई व्यवस्था में 20 लोगों को बहाल किया जाएगा, जो सफाई के साथ-साथ गंदगी फैलाने वाले लोगों पर भी नजर रखेंगे और अगर कोई गलती करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 चल रहा है, ऐसे में रांची के सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने घर की तरह शहर को भी स्वच्छ और सुंदर रखें.



नो वेंडिंग जोन में सड़क पर दुकान
मेयर ने जिन दुकानदारों को सामान बाहर रखकर बेचते देखा, उन्हें दुकान के अंदर सामान रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही नो वेंडिंग जोन में सड़क पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि नो वेंडिंग जोन में भी कब्जा जमाया गया है, आधी सड़क को दुकानदार घेर लेते हैं, जिसकी वजह से यातायात में समस्या होती है. उन्होंने अपील की कि सड़क पर सामान न रखें और सड़क जाम न करें, अगर इसके बाद भी ऐसा पाया जाएगा तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.मेयर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप नगर आयुक्त, स्वास्थ्य पदाधिकारी, इंफोर्समेंट टीम के सदस्य शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details