झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अधिकारों की रक्षा को लेकर हाई कोर्ट पहुंची मेयर, डीसी के खिलाफ दायर की याचिका

बुधवार को रांची की मेयर आशा लकड़ा ने झारखंड हाइ कोर्ट में याचिका दायर की है. यह याचिका मेयर ने डीसी राय महिमापत रे के कार्यकलाप के खिलाफ दायर की है. मेयर का कहना है कि डीसी बिल्कुल भी सम्मान नहीं देते हैं.

ranchi news
रांची डीसी राय महिमापत रे

By

Published : Jul 9, 2020, 3:53 AM IST

रांची:नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा रांची डीसी राय महिमापत रे के कार्यकलापों को देखते हुए हाई कोर्ट पहुंची हैं. मेयर आशा लकड़ा ने हाई कोर्ट में महिमापत रे के खिलाफ याचिका दायर की है.

मेयर ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका
मेयर आशा लकड़ा ने याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत लोकल अथॉरिटी की बैठक बुलाने के लिए मेयर ने रांची डीसी को कई बार पत्र लिखा है, लेकिन रांची डीसी ने उन्हें न तो पत्र का जवाब दिया, न ही किसी प्रकार की कोई बात की.

इसे भी पढ़ें-रांचीः CCL के तत्कालीन अमीन को सीबीआई की अदालत ने दोषी ठहराते हुए सुनाई 3 साल की सजा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

रांची डीसी की इस कार्यशैली से आहत होकर मेयर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. साथ ही कहा है कि रांची डीसी मेयर को बिल्कुल सम्मान भी नहीं देते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details