झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मेयर ने किया पतरा-गोंदा का दौरा, कहा-एक करोड़ की लागत से बनेगा पुल - मेयर आशा लकड़ा ने क्षेत्र का भ्रमण किया

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को गोंदा-पातर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान मेयर ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए कहा कि गोंदा के ग्रामीणों के लिए एक करोड़ की लागत से यहां पुल बनाया जाएगा.

Mayor Asha Lakra  Visited municipal area in ranchi
Mayor Asha Lakra Visited municipal area in ranchi

By

Published : Jul 24, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 8:59 PM IST

रांची: नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने वार्ड नंबर-1 स्थित पतरा-गोंदा में पुल निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को फील्ड विजिट किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक करोड़ की लागत से पुल का निर्माण इस क्षेत्र में किया जाएगा.

आशा लकड़ा

रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि स्थानीय लोगों को बारिश के मौसम में काफी परेशानी होती है. बस्ती के लोगों को डैम का निर्माण होने के बाद से जीवन दयनीय हो गई थी. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मेयर ने इंजीनियर्स के साथ स्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द पुल का टेंडर निकाल कर निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है. इस मौके पर रांची नगर निगम के इंजीनियरिंग सेक्शन के कई अभियंता उपस्थित थे.

लोगों से बात करती रांची मेयर

बता दें कि मेयर ने अपने चुनावी अभियान के दौरान पतरा-गोंदा के लोगों से पुल बनाने का वादा किया था. अब वो अपने चुनावी वादे के अनुसार काम कर रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया है कि डैम से लगे पेड़ पर चढ़कर ब्रिज के गेट से पार होना पड़ता है. इन सभी समस्याओं को लेकर मेयर से पुल निर्माण कराने की मांग की गई थी. साथ ही चुनाव के बाद पत्र लिखकर बस्ती वालों ने मेयर से मुलाकात भी की. बस्ती वालों के आग्रह पर मेयर के प्रयास से संबंधित पुल निर्माण के लिए एक करोड़ राशि स्वीकृति कराई गई है. अब इस पुल के निर्माण को लेकर मेयर आशा लकड़ा काफी सक्रिया हो गईं हैं.

Last Updated : Jul 24, 2020, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details