रांची: हेमंत सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार में राज्य के विकास के नाम पर सिर्फ सब्जबाग ही दिखाए गए, धरातल पर विकास कार्यों की हकीकत शून्य है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना काल का हवाला देकर आम जनता को सिर्फ और सिर्फ बेवकूफ बना रही है, रघुवर सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को ही वर्तमान सरकार अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धि मान रही है.
रघुवर सरकार की तारीफ
मेयर ने कहा कि सीवरेज ड्रेनेज जोन-1 का काम रघुवर सरकार के समय का ही है, शेष कार्य टेंडर प्रक्रिया में है, फिर भी राज्य सरकार एजेंसी का चयन किए बिना शिलान्यास कर रही है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में ही रांची नगर निगम का नया भवन लगभग तैयार हो चुका था, सिर्फ फिनिशिंग कार्य ही शेष रह गया था, अब राज्य सरकार इसे भी अपने कार्यकाल का उपलब्धि बताते हुए उद्घाटन कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के लिए यह दुर्भाग्य है कि उन्होंने इस राज्य के विकास की कमान जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार के हाथ सौंप दी है.
हेमंत सोरेन पर निशाना
आशा लकड़ा ने कहा कि राज्य के मुखिया स्वयं नगर विकास विभाग के मंत्री हैं, विभागीय स्तर पर दावा किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में रांची नगर को पर्याप्त फंड उपलब्ध कराया गया है, जबकि हकीकत यह है कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में आवंटित फंड की तुलना में हेमंत सरकार ने नाम मात्र का फंड दिया, रघुवर सरकार के कार्यकाल में वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 में नागरिक सुविधा मद में 53.22 करोड़ का फंड उपलब्ध कराया गया, 14वें वित्त आयोग के तहत 223 करोड़ और सड़क मद में 53.22 करोड़ रुपये उप्लब्ध कराए गए थे, जबकि हेमंत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में मात्र 62.45 करोड़ रुपये ही आवंटित किए गए.