रांचीःमेयर आशा लकड़ा ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर रांची नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों में हो रही बाधाओं से संबंधित विषय से अवगत कराया. इसके अलावा मेयर ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. नगर निगम से मुद्दों से राज्यपाल को अवगत कराया है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मेयर आशा लकड़ा को आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लेकर इसे देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-नगर निगम होल्डिंग टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि आज, मेयर ने कहा ब्याज दर न लगे इसको लेकर राज्य सरकार को लिखेगी पत्र
मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि रांची नगर निगम में विकास के कार्य में बाधा आ रही है. वहीं, उन्होंने पिछले दिनों की बैठक में हुए नगर आयुक्त से हुए विवाद को लेकर भी राज्यपाल को अवगत कराया है. साथ ही कहा कि नगर निगम विकास के कार्य बाधित हो रहे हैं. झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके कारण जो कार्य विकास में होनी चाहिए वह नजर नहीं आ रही है.