झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, कहा- निगम के कामों को लेकर हुई बात

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान रांची शहर को लेकर निगम के कार्यकलापों पर चर्चा हुई. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मेयर ने कहा कि सीएम से सारी बातें सकारात्मक माहौल में हुई है और उन्होंने सभी मुद्दे को गंभीरता से लिया है.

Mayor Asha Lakra met CM Hemant in ranchi
मेयर ने सीएम से की मुलाकात

By

Published : Aug 13, 2020, 7:15 PM IST

रांची:शहर की मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मेयर ने कहा कि सीएम से रांची शहर को लेकर निगम के कार्यकलापों पर चर्चा हुई, साथ ही अन्य योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि निगम के ओर से चलाए जा रहे सीवरेज-ड्रेनेज के मामले को लेकर मुख्यमंत्री को फीडबैक दिया गया, साथ ही स्ट्रीट लाइट पर भी चर्चा हुई कि रांची शहर को और कैसे सुंदर और सहूलियत भरा बनाया जा सके.

जानकारी देती मेयर

14वें और 15वें वित्त आयोग पर भी हुई चर्चा
आशा लकड़ा ने कहा कि सीएम से 14वें और 15 वें वित्त आयोग को लेकर अनुशंसा पर भी चर्चा हुई है, सारी बातें सकारात्मक माहौल में हुई है और एक मैसेज देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि सीएम ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना है, साथ ही आश्वासन भी दिया है.

इसे भी पढ़ें:-रांची के बेड़ो प्रखंड में पद्मश्री सिमोन उरांव ने बिछाई हरियाली की चादर, लगाए फलदार वृक्ष

स्पैरो कंपनी ही करेगी टैक्स कलेक्शन
मेयर ने कहा कि नगर निगम इलाके में होल्डिंग टैक्स को लेकर चल रहा मामला फिलहाल कोर्ट में है, जब तक कोर्ट का इस मामले में कोई निर्देश नहीं आ जाता है तब तक कलेक्शन का काम स्पैरो कंपनी करेगी, साथ ही नगर निगम और नगर विकास विभाग के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि एक्ट दोनों के लिए होता है, ऐसे में दोनों को अपनी-अपनी नियम के अनुसार काम करना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details