झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेयर आशा लकड़ा ने कांके डैम का किया निरीक्षण, सफाई को लेकर जताई संतुष्टि - रांची में छठ घाट की सफाई में नगर निगम

छठ महापर्व को लेकर सभी जगहों पर घाटों की सफाई का काम चल रहा है. रांची में भी नगर निगम शहर के कई घाटों पर साफ सफाई का काम करवा रहा है. इसे लेकर मेयर आशा लकड़ा ने कांगे डैम का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने निगमकर्मियों को कई दिशा निर्दश भी दिए.

मेयर ने किया कांके डैम का निरीक्षण

By

Published : Oct 30, 2019, 9:26 PM IST

रांची:आस्था का महापर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम छठ घाटों की सफाई का काम जोर शोर से कर रही है. सफाई को लेकर शहर की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार समेत निगम पदाधिकारियों ने कांके डैम का निरीक्षण किया और निगम कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

देखें पूरी खबर

मेयर ने निगम के सुपरवाइजर को छठ घाट की सफाई में जहां-जहां कमी है, उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो. इसके साथ ही डैम के किनारे जहां गहरा पानी है, वहां डेंजर जोन को चिन्हित कर बैरिकेडिंग की भी निर्देश दिया गया है, क्योंकि दिवाली से पहले बारिश होने की वजह से कांके डैम पूरी तरह से भरा हुआ है. डैम में सुरक्षा के लिहाज से एनडीआरएफ की भी तैनाती की जाएगी.

साफ सफाई को लेकर नगर निगम संतुष्ट
निरीक्षण के दौरान मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि नगर निगम छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए बहुत पहले से ही साफ सफाई अभियान चला रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि शहर के अंदर लगभग 35 छठ घाट की सफाई संतोषजनक हो चुकी है. मेयर ने कहा कि जहां लोग दीपावली में छुट्टी मना रहे थे, वहां सफाई कर्मी और निगम पदाधिकारी सफाई अभियान में लगे हुए थे, ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

आम लोगों से घाट स्वच्छ रखने की अपील
वहीं, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने रांची वासियों को आश्वस्त किया है कि छठ में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि तालाब कि स्वच्छता को बरकरार रखने में नगर निगम का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details