रांची: मेयर आशा लकड़ा ने डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और निगम पदाधिकारियों के साथ राजधानी के साधु मैदान से सुभाष चौक होते हुए सुंदर विहार तक के रोड और नाली निर्माण कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रोड और नाली निर्माण में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और बचे कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
इस दौरान मेयर लकड़ा ने रांची के बड़ागाई तालाब का सौंदरीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण समेत 'स्वच्छता ही सेवा है' कार्यक्रम मोराबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के पास चलाया और इस दौरान कपड़े की थैलियों का वितरण आम लोगों के बीच किया गया. इसके जरिये उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की.