रांची:होल्डिंग टैक्स वसूलने का काम कर रही कंपनी स्पेरो सॉफ्टेक का काम आगामी 12 अगस्त को खत्म हो रहा है. ऐसे में कंपनी के कार्य विस्तार को लेकर रांची नगर निगम और नगर विकास विभाग के बीच विवाद जारी है. इससे पहले नगर विकास विभाग की एजेंसी सूडा ने नई कंपनी के लिए निकाले गए टेंडर को रद्द कर दिया था, लेकिन फिर विभागीय सचिव ने नया टेंडर निकालने का निर्देश दे दिया है.
ऐसे में मेयर आशा लकड़ा भी कंपनी के कार्य विस्तार देने पर अपनी बात लगातार रख रही हैं. इस बाबत सोमवार को उन्होंने नगर आयुक्त मनोज कुमार को निर्देश दिया है कि वह कंपनी को सेवा विस्तार देने की प्रक्रिया पूरी करें.
आगे काम करने की इच्छा
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि निगम परिषद की बैठक में कंपनी को कार्य विस्तार की स्वीकृति दे दी गई थी, इसलिए कंपनी को सेवा विस्तार देते हुए परिषद की गरिमा को बरकरार रखा जाए. उन्होंने कहा है कि निगम क्षेत्र में सभी हाउसहोल्ड्स को होल्डिंग टैक्स के दायरे में लाने और निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए स्पैरो को टेंडर मिला था, लेकिन अब कंपनी का काम खत्म होने वाला है. ऐसे में कंपनी ने आगे भी काम करने की इच्छा जताई थी, जिसको परिषद ने स्वीकृति दी थी.