रांची:शहर की मेयर आशा लकड़ा और उनके भाई भुवनेश्वर भगत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. कोरोना जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने उन सभी को सतर्क रहने और कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया है, जो उनके संपर्क में आए थे.
दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
मेयर आशा लाकड़ा ने तबीयत खराब होने की वजह के बाद कोविड-19 जांच कराया है. उनकी जांच सदर हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने उनके आवास पर की. इसके साथ ही उनके साथ उनके भाई और ऑफिस में कार्यरत लोगों की भी जांच की गई, जिसमें मेयर और उनके भाई की कोरोना पॉजिटिव पाई गई, इसके बाद वह होम आइसोलेशन में है.