रांची:मेयर आशा लकड़ा ने हेमंत सरकार पर रांची स्मार्ट सिटी को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी भी राज्य सरकार के दबाव में आकर स्मार्ट सिटी की पॉलिसी और प्लानिंग में छेड़छाड़ करने की तैयारी कर चुके हैं. मेयर ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमे हेमंत सरकार की मंशा और स्वार्थ की राजनीति स्पष्ट हो चुकी है. इसको लेकर मेयर ने मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है.
मेयर ने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजना को रघुवर सरकार में ही मूर्त रूप दिया जा चुका है. केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी की योजना शहर वासियों के लिए बनाई है. सचिवालय या मंत्रियों का बंगला बनाने के लिए यह योजना नहीं है. रघुवर सरकार के कार्यकाल में स्मार्ट सिटी क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर और स्किल डेवलपमेंट पार्क के निर्माण की तैयारी की गई थी. लेकिन, अब हेमंत सरकार ने कन्वेंशन सेंटर की जगह सचिवालय और स्किल डेवलपमेंट पार्क के लिए आवंटित प्लॉट पर मंत्रियों का आलीशान बंगला बनाने की योजना तैयार की है.