झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत पर मेयर ने किया निरीक्षण, पाइपलाइन की सफाई का दिया निर्देश - मेयर आशा लकड़ा

मेयर आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम के साथ वार्ड 16,17, 18 और 19 में पाइपलाइन से हो रहे गंदे जलापूर्ति का निरीक्षण किया. लोगों ने पाइपलाइन से हो रहे गंदे जलापूर्ति की शिकायत की थी.

dirty water supply in ranchi
गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत पर मेयर ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 18, 2021, 10:56 PM IST

रांची:मेयर आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम के साथ वार्ड 16,17, 18 और 19 में पाइपलाइन से हो रहे गंदे जलापूर्ति का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन से हो रहे गंदे जलापूर्ति की शिकायत की थी. फिलहाल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने वाल्व और टी ज्वाइंट वाले स्थल पर पाइपलाइन की सफाई की है. 6 इंच के पाइपलाइन से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 6 इंच के पाइपलाइन की सफाई कराएं या आसपास के मुख्य पाइपलाइन से संबंधित क्षेत्र के 6 इंच पाइपलाइन को जोड़ें.

लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील

राधा गोविंद स्ट्रीट में निरीक्षण के क्रम में मेयर ने बताया कि उस क्षेत्र में पानी की काफी किल्लत है. बड़े-बड़े स्कूल भी इस क्षेत्र में हैं. पानी की समस्या को दूर करने के लिए इस क्षेत्र में जल्द ही डीप बोरिंग कराया जाएगा. साथ ही पुराने कुएं को रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. इस दौरान मेयर ने थड़पखना, लालपुर, कांटाटोली, नया टोली, राधा गोविंद स्ट्रीट क्षेत्र का निरीक्षण किया. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मेयर ने कहा कि लंबे समय के बाद शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, पार्क खुले हैं. लिहाजा, कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही न करें. मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details