झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर मेयर हुईं अलर्ट, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश - Corona Infection in ranchi

रांची में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर मेयर आशा लकड़ा अलर्ट दिख रही हैं. इसे रोकथाम को लेकर मेयर ने नगर निगम के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द संक्रमण पर काबू पाया जा सके.

Mayor Asha lakda Alert for Increasing Corona Infection in ranchi
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर मेयर अलर्ट

By

Published : Apr 14, 2021, 6:13 PM IST

रांची: राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार की रोकथाम को लेकर बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने नगर निगम के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि हरमू मुक्तिधाम के पास गैस आधारित शवदाह गृह में खराब बर्नर दो-तीन दिनों के अंदर बदल दिए जाएंगे. दिल्ली से नए बर्नर मंगाए जा रहे हैं. इसके अलावा शवदाह गृह में तकनीकी समस्याओं के लिए एक टेकनीशियन की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि शवदाह गृह में उत्पन्न किसी भी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जा सके.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण की वजह से RMC में पदाधिकारियों की हुई कमी, संक्रमण रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी

सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्यों पर होगा विशेष ध्यान

मेयर ने अपर नगर आयुक्त और सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में नियमित रूप से सफाई और सैनिटाइजेशन कराएं. राजधानी के जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, उन क्षेत्रों में पर्याप्त सफाईकर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर सफाई और सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दे. 2020 में जिस तत्परता के साथ रांची नगर निगम ने 53 वार्डों समेत चिन्हित स्थलों पर कार्य किया था, उसका अवलोकन कर वृहद स्तर पर कार्य कराएं.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर विशेष जोर
मेयर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सफाई और सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्यों के लिए रांची नगर मिगम के टॉल फ्री नंबर 0651-2200011 पर कॉल करें. रांची नगर निगम शहरवासियों की सेवा में हमेशा तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षदों के आग्रह पर जल्द ही आपात बैठक की जाएगी, जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रभावित क्षेत्रों में सफाई और सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्यों को और अधिक बेहतर करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी. शहरवासियों के सहयोग और रांची नगर निगम के पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को कम किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details