रांची: शहर की मेयर आशा लकड़ा ने केंद सरकार के आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, अब उज्जवल योजना से एक करोड़ लाभार्थी जुड़ेंगे, 4378 स्थानीय निकायों के लिए 2.87 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है, साथ ही जल जीवन मिशन योजना पर फोकस किया गया है.
आशा लकड़ा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी पांच वर्षों के लिए 141678 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, टीकाकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, किसानों को ध्यान में रखते हुए अब न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना किया गया है, इसके लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है, बजट में शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए 18 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है.