रांचीः कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में राजधानी रांची में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत भोजन मिल पा रहा है या नहीं, इसका जायजा मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को लिया.
मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का किया निरीक्षण, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश - झारखंड में दाल भात योजना
मेयर आशा लकड़ा ने शहर के आईटीआई बस स्टैंड के दाल-भात केंद्र और सदर अस्पताल के दाल-भात केंद्र में जाकर जायजा लिया. इस दौरान रसोईया से पता चला कि लोगों को खिचड़ी के साथ-साथ सादा खाना भी दिया जा रहा है.
और पढ़ें-कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव
कोरोना वायरस की वजह से रोज काम कर खाने वाले दिहाड़ी मजदूर लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में मेयर आशा लकड़ा ने शहर के आईटीआई बस स्टैंड के दाल-भात केंद्र और सदर अस्पताल के दाल-भात केंद्र में जाकर जायजा लिया. इस दौरान रसोईया से पता चला कि लोगों को खिचड़ी के साथ-साथ सादा खाना भी दिया जा रहा है. खाना खाने के लिए 5 रुपये लिए जाते हैं. साथ ही दोनों केंद्रों में 3:00 बजे तक लगभग 300 लोगों ने खाना खाया. खाने के बाद लोगों का नाम और पता भी लिखा जाता है. सदर अस्पताल के अंदर का केंद्र रात 9:00 बजे तक खुला रहता है और आईटीआई बस स्टैंड का केंद्र शाम 4:00 बजे तक खुला रहता है. साथ ही मेयर ने रसोइया को कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए साफ-सफाई, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया है.