रांचीः पिछले 18 वर्षों से बोकारो में भाजयुमो को मजबूत करने वाले मयंक सिंह पार्टी से इस्तीफा देकर झारखंड जदयू में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मयंक सिंह भाजयुमो के बोकारो नगर अध्यक्ष थे और स्थानीय विधायक बिरंची नारायण से नाराज चल रहे थे. इस नाराजगी की वजह से ही उन्होंने बीजेपी छोड़ दी है.
यह भी पढ़ेंः9 महीने बाद झारखंड जदयू को मिला नया अध्यक्ष, खीरू महतो बोले- बीजेपी से गठबंधन पर फैसला बाद में
संगठनात्मक रूप से झारखंड में कमजोर पड़े जदयू में जान फूंकने की कोशिश की जा रही है. झारखंड जदयू को मजबूत करने की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व विधायक खीरू महतो को दी है. खीरू महतो के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ही बोकारो के मयंक सिंह ने जदयू का दामन थामा है. पुराने विधानसभा सभागार में आयोजित मिलन समारोह में मयंक सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए. मिलन समारोह में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी प्रवीण सिंह मौजूद थे.