झारखंड

jharkhand

विधायक से नाराज भाजयुमो नेता ने छोड़ी पार्टी, जदयू में हुए शामिल

By

Published : Oct 19, 2021, 10:19 AM IST

बोकारो भाजयुमो के नगर अध्यक्ष मयंक सिंह ने विधायक बिरंची नारायण से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी है. वो जदयू में शामिल हो गए हैं. मयंक सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की है.

mayank-singh-joins-jharkhand-jdu
झारखंड जदयू को मजबूत करेंगे मयंक सिंह

रांचीः पिछले 18 वर्षों से बोकारो में भाजयुमो को मजबूत करने वाले मयंक सिंह पार्टी से इस्तीफा देकर झारखंड जदयू में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मयंक सिंह भाजयुमो के बोकारो नगर अध्यक्ष थे और स्थानीय विधायक बिरंची नारायण से नाराज चल रहे थे. इस नाराजगी की वजह से ही उन्होंने बीजेपी छोड़ दी है.

यह भी पढ़ेंः9 महीने बाद झारखंड जदयू को मिला नया अध्यक्ष, खीरू महतो बोले- बीजेपी से गठबंधन पर फैसला बाद में

संगठनात्मक रूप से झारखंड में कमजोर पड़े जदयू में जान फूंकने की कोशिश की जा रही है. झारखंड जदयू को मजबूत करने की जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व विधायक खीरू महतो को दी है. खीरू महतो के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ही बोकारो के मयंक सिंह ने जदयू का दामन थामा है. पुराने विधानसभा सभागार में आयोजित मिलन समारोह में मयंक सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए. मिलन समारोह में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी प्रवीण सिंह मौजूद थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

लंबे समय से राजनीति में सक्रिय

मयंक सिंह पेशे से व्यवसायी हैं. व्यवसाय के साथ साथ राजनीति में भी लंबे समय से सक्रिय हैं. मयंक सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार बदल रहा है. इसका श्रेय नीतीश कुमार को जाता है. नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

संगठन को मजबूत करने की बनाई योजना

संगठन को झारखंड में मजबूत करना है. इसको लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है. झारखंड जदयू ने निर्णय लिया है कि जमीन सर्वे में हुई गड़बड़ी के खिलाफ आंदोलन करने के साथ-साथ पंचायत चुनाव में पार्टी की अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका सुनिश्चित की जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो और राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में झारखंड जदयू की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि जनमुद्दों पर प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details