झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉरिटानिया देश के राजदूत अंजनी कुमार का रांची दौरा, 19 झारखंड एनसीसी बटालियन के अफसरों से की मुलाकात - मॉरिटानिया देश के राजदूत

भारतीय विदेश सेवा माली, मॉरिटानिया देश के राजदूत अंजनी कुमार ने 19 झारखंड एनसीसी बटालियन का दौरा किया. यहां उन्होंने बटालियन के कमांडिग ऑफिसर मुलाकात कर एनसीसी के कार्यों की सराहना की.

Mauritania Country Ambassador Anjani Kumar visits Jharkhand NCC Battalion in Ranchi
अंजनी कुमार

By

Published : Jul 21, 2022, 11:27 AM IST

रांचीः भारतीय विदेश सेवा माली, मॉरिटानिया देश के राजदूत अंजनी कुमार बुधवार को झारखंड दौरे पर रहे. रांची में वो 19 झारखंड एनसीसी बटालियन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कमांडिंग आफिसर कर्नल एसके पाठक के साथ मुलाकात भी की है.


19 झारखंड एनसीसी बटालियन राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर यहां के युवाओं को ट्रेनिंग दे रही है. देश सेवा के लिए प्रेरित करने के साथ ही सेना में नियुक्ति के लिए उन्हें तैयार करने का काम भी करती रही है. झारखंड एनसीसी बटालियन देश के विभिन्न बटालियन से बेहतर है. इसी को लेकर भारतीय विदेश सेवा माली मॉरिटानिया देश के राजदूत अंजनी कुमार ने 19 झारखंड एनसीसी बटालियन रांची का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रांची के कमांडिंग आफिसर कर्नल एसके पाठक के साथ मुलाकात की और एनसीसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. इसके अलावा अंजनी कुमार ने बटालियन के कैडेट्स, सैनिकों, असैनिक स्टाफ से भी मुलाकात की.

बताते चलें कि 19 झारखंड एनसीसी बटालियन रांची के आसपास के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण समेत युवाओं के उत्थान के लिए कई तरह के कार्य करती है.

2 देशों के हैं राजदूतःअंजनी कुमार सहाय ने साल 2020 की जनवरी में पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में भारत का राजदूत के रूप में भी पदभार ग्रहण किया था. इसके बाद भारत सरकार की ओर से इन्हें मॉरितानिया में भी भारत के राजदूत के रूप में पदस्थापित किया है. साल 2021 की 8 अप्रैल को उन्होंने पदभार ग्रहण किया था. इस तरह अंजनी कुमार वर्तमान में 2 देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details