रांचीः झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 718 बच्चे शामिल हो रहे हैं. वहीं इंटर की परीक्षा में 3 लाख 34 हजार 286 परीक्षार्थी पूरे राज्यभर से भाग ले रहे हैं. राज्य में मैट्रिक के लिए 1241 और इंटर की परीक्षा के लिए 719 केंद्र बनाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू, CCTV से निगरानी, नकल करते पकडे़ गए तो होगी जेल
मैट्रिक की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल चलेगी, वहीं इंटर के एग्जाम 14 मार्च से 5 अप्रैल तक होगी. जैक की परीक्षा को लेकर जारी गाइडलाइंस के तहत बच्चों को आधे घंटे पहले सेंटर में प्रवेश की परमिशन है, मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित है. इसके अलावा मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में और इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में ली जाएगी. बता दें कि इस साल होने वाली दोनों परीक्षा में गिरिडीह और रांची में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हैं.
कोडरमा में परीक्षाः मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोडरमा में पूरी तैयारी कर ली गयी है. कोडरमा जिला में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर किसी भी परीक्षार्थी या किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही सुरक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, गश्ती दंडाधिकारी और प्रश्न पत्र सह पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
परीक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापनाः जिला शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा के कार्यालय कक्ष में परीक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. परीक्षा नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है और उनका नंबर जारी किया गया है. 1. जिला शिक्षा पदाधिकारी, कोडरमा-9431179976, 2. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, कोडरमा-7004993310, 3. भरत भूषण राम, लिपिक, जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय, कोडरमा-9973485490, 4. अशोक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला शिक्षा कार्यालय, कोडरमा-8210881592, 5. दिनेश गोप, अनुसेवक, जिला शिक्षा कार्यालय, कोडरमा-8409612229, साथ ही e-mail- kodermarmsa@gmail.com पर भी शिकायत व सुझाव कर सकते हैं.
परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में लागू रहेगी धारा 144ःमैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा के द्वारा कोडरमा जिले के परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू किया गया है. धारा 144 लागू होने के बाद पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को परीक्षा केंद्र सीमा से 100 मीटर के अंदर अनावश्यक रुप से जमा होना प्रतिबंधित है.
बोकारो में परीक्षा की व्यापक तैयारीः बोकारो जिला में आयोजित की जाने वाली मैट्रिक की की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला में मैट्रिक के लिए 66 और इंटर के लिए 42 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां मैट्रिक के 25135 और इंटरमीडिएट के 21226 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. प्रथम पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर चास के एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और बेरमो के एसडीओ अनंत कुमार ने अपने अपने इलाके में 14 मार्च से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है.
जमशेदपुर में मैट्रिक-इंटर की परीक्षाः मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन तैयार है. 73 परीक्षा केंद्र पर 10वीं और 29 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी. इसके अलावा पूर्वी सिहभूम जिला के धालभूम अनुमंडल में 10वीं बोर्ड के लिए 47 परीक्षा केंद्र और इंटर के लिए 19 वहीं घाटशिला अनुमंडल में 10वीं के लिए 25 और इंटर के लिए 10 परीक्षा केंद्रों में हो रहे हैं. इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे जिले से 26 हजार 237 परीक्षार्थी और 12वीं में 24 हजार 702 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पूर्वी सिहभूम जिला में 46 जोनल दंडाधिकारी और 101 स्टैटिक दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.
पदाधिकारी और कर्मचारियों को भी लगाना होगा आईडी कार्डः परीक्षा का संचालन केंद्रों में कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों का आईडी कार्ड लगाना होगा. बिना आईडी कार्ड के उन्हें भी परीक्षा स्थल में आने की अनुमति नही मिलेगी. उपायुक्त ने परीक्षा के लिए नियुक्त स्टेटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा है कि कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन के लिए किसी भी परिस्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर न हो, अगर ऐसा होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
खूंटी में मैट्रिक-इंटर परीक्षाः खूंटी जिला में मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए 28 परीक्षा केंद्र बनाये गए है जबकि इंटर परीक्षार्थियों के लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कुल 6 हजार 630 विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 4 हजार 647 विद्यार्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही 43 स्टेटिक दंडाधिकारियों और 12 गस्ती दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा 7 सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनाई गई है. सभी परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों और सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है.