झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC EXAM 2021: मैट्रिक, इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू, रिजल्ट में सभी विद्यार्थी होंगे प्रमोट

झारखंड में शुक्रवार (23 जुलाई) से मैट्रिक इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गईं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों से परीक्षा लिया जा रहा है. इस महीने के अंत तक या अगस्त के पहले हफ्ते में मैट्रिक इंटर के परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है.

matric-inter-practical-exam-started-in-jharkhand
मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुरू

By

Published : Jul 23, 2021, 2:53 PM IST

रांची: कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में आयोजित होने वाले आईसीएसई (ICSE) ओर सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के साथ-साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी रद्द हो चुकी हैं. परीक्षा रद्द होने के झारखंड एकेडमिक काउंसिल परीक्षा के परिणामों को जारी करेगा जिसमें कोई टॉपर नहीं होगा. परिणाम जारी करने के लिए एक आधार बना कर परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है. वहीं कोरोना के कारण स्थगित की गई प्रैक्टिकल की परीक्षाएं शुक्रवार (23 जुलाई ) से शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- मैट्रिक और इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी पूरी, 23 जुलाई से सभी केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन

प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू

आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के निर्देश मिलने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों (Exam Centers) पर स्थगित की गई प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exams) शुक्रवार (23 जुलाई ) से शुरू की गई. इस परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री और विभिन्न प्रायोगिक परीक्षाएं कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बढ़ते प्रकोप के कारण अप्रैल महीने में स्थगित कर दी गई थी और बोर्ड और मैट्रिक की लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. लेकिन 9 वीं और 11वीं को आधार बनाकर परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए प्रैक्टिकल की परीक्षाओं को अनिवार्य किया गया है. ताकि विद्यार्थियों को अंक देने में जैक को परेशानी ना हो.

देखें वीडियो



7 लाख विद्यार्थी होंगे प्रमोट
मैट्रिक और इंटर मिलाकर इस बार 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे. लेकिन कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी की जा रही है. संभावनाएं जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक या अगस्त के पहले सप्ताह में सभी विद्यार्थियों का परिणाम जारी कर उन्हें प्रमोट कर दिया जाएगा. इस बार के रिजल्ट में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से टॉपर्स की सूची जारी नहीं की जाएगी. मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट एक साथ जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details