झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC EXAM 2022: मार्च के अंतिम सप्ताह में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा, ऑफलाइन लिए जाएंगे एक्जाम - रांची खबर

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च लास्ट वीक तक शुरू होगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को परीक्षा की तैयारियों को लेकर आदेश भी दिया है.

Matric Inter Exams in Jharkhand
Matric Inter Exams in Jharkhand

By

Published : Feb 7, 2022, 10:42 PM IST

रांची: जैक की ओर से संकेत मिली है कि झारखंड में मैट्रिक इंटर की परीक्षा मार्च लास्ट वीक तक शुरू होगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने जैक को परीक्षा की तैयारियों को लेकर आदेश भी दिया है. यह परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-JAC EXAM 2022: मैट्रिक इंटर परीक्षा को लेकर बढ़ी उलझन, शिक्षक और परीक्षार्थियों के मन में हैं कई सवाल


इस सेशन में दो सत्रों के बीच में परीक्षार्थियों को 1 दिन का समय मिलेगा. पहले एक ही दिन में दो सत्रों की परीक्षाएं आयोजित होती थी. परीक्षा का प्रारूप भी परीक्षार्थियों के लिए नया होगा. हालांकि परीक्षार्थियों को जो समय पहले मिलता था. उसी तय समय के तहत परीक्षा ली जाएगी. प्रश्न का उत्त देने के लिए 3 घंटे का समय दिए जाने का निर्णय लिया गया है. पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कहा गया था कि दिसंबर और मार्च में दो चरण में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. लेकिन अब नए पैटर्न में दिसंबर और मार्च में आयोजित होने वाली परीक्षाएं, एक ही साथ ली जाएगी. लेकिन दो भागों में विषय को बांटा जाएगा. जिससे कि परीक्षार्थियों को सहूलियत हो सके. पहले टर्म की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर तो दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली जाएगी. जो लघु और दीर्घ उत्तरीय समेत सभी प्रकार के विकल्प के साथ प्रश्न पूछे जाएंगे.

कोविड को लेकर विशेष तैयारी:झारखंड एकेडमिक काउंसिल और जिला प्रशासन की ओर से कोविड को लेकर तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. दिसंबर महीने में प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी है. इसी के मद्देनजर एक ही साथ अब परीक्षा आयोजित करने पर फैसला लिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इसे लेकर लगातार शिक्षा विभाग से मंतव्य मांगा जा रहा था. इसी बीच शिक्षा विभाग की ओर से जैक को निर्देश दिया गया है कि राज्य में परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी और इसी के तहत तैयारियां भी जैक की ओर से की जानी है.


होम सेंटर पर आयोजित हो सकती है परीक्षा: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से परीक्षा केंद्रों का भी जायजा लिया जा रहा है. होम सेंटर में परीक्षा आयोजन को लेकर विचार-विमर्श का दौर भी जारी है. शिक्षा विभाग और झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details