रांची: बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान यानी बीआईटी मेसरा में गणितज्ञों का महाकुंभ मंगलवार से लगेगा (Mathematicians Seminar at BIT Mesra). 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2022 तक संस्थान के क्लोज्ड एम्फीथिएटर हॉल (CAT) में द इंडियन मैथमेटिकल सोसाइटी के सहयोग से एक मेगा गणित संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. 1907 में स्थापित इंडियन मैथमेटिकल सोसाइटी (IMS), देश की सबसे पुरानी गणितीय सोसाइटी है जो देश के विभिन्न स्थानों पर अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित करती है. इंडियन मैथमैटिकल सोसाइटी (Indian Mathematical Society) का यह 88वां वार्षिक सम्मेलन बीआईटी मेसरा, रांची में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन का उद्देश्य गणित के क्षेत्र में नवीनतम विकास के बराबर रखना है.
बीआईटी मेसरा में मंगलवार से लगेगा गणितज्ञों का महाकुंभ, पद्मश्री डॉ. मणींद्र अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि - झारखंड न्यूज
बीआईटी मेसरा में 27 से 30 दिसंबर तक गणितज्ञों का महाकुंभ होगा (Mathematicians Seminar at BIT Mesra). अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सेमिनार में व्याख्यान के अलावे नये नये रिसर्च की जानकारी साझा की जायेगी. द इंडियन मैथमेटिकल सोसाइटी (Indian Mathematical Society) के सहयोग से आयोजित हो रहे इस मेगा गणित संगोष्ठी में पद्मश्री डॉ. मणींद्र अग्रवाल जहां मुख्य अतिथि होंगे वहीं तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.
पद्मश्री डॉ मणींन्द्र अग्रवाल करेंगे शिरकत:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पद्मश्री डॉ मणींद्र अग्रवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. डॉ मणींन्द्र अग्रवाल शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार, मेघनाद साहा पुरस्कार, गोल्ड पुरस्कार, फुलकर्सन पुरस्कार, जेसी बोस फेलोशिप, गणित के लिए पहला इंफोसिस पुरस्कार, बिरला पुरस्कार, बिरला पुरस्कार,हम्बोल्ट पुरस्कार, फिरोदिया पुरस्कार और टीडब्ल्यूएएस पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों और सम्मानों नवाजे गये हैं. डॉ. मणींद्र अग्रवाल इंडियन एकेडमी ऑफ साइंसेज, बैंगलोर, द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (इंडिया), इलाहाबाद और द इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के फेलो हैं. इस सम्मेलन को आईएमएस के अध्यक्ष एसडी अधिकारी संबोधित करेंगे और अध्यक्षता बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ. इंद्रनील मन्ना करेंगे.
डॉ. एस. पाढ़ी, गणित विभाग बीआईटी मेसरा स्थानीय आयोजन सचिव, डॉ. एस.सी. चक्रवर्ती और डॉ. पी तिवारी सम्मेलन के संयुक्त सचिव के रूप में जुड़े हुए हैं. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में तीन सौ से अधिक प्रतिभागी, प्रतिष्ठित प्रोफेसर, शोधार्थी और स्नातकोत्तर छात्र दुनिया भर के शोध पत्र और पोस्टर प्रस्तुतियां देंगे. गौरतलब है कि बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी बीआईटी रांची की स्थापना 1955 में जाने माने उद्योगपति बीएम बिड़ला ने की थी. राजधानी रांची से 16 किलोमीटर दूर 780 एकड़ में फैले बीआईटी मेसरा को यूजीसी से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है. इस इंस्टीट्यूट को NAAC यानी नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रडिटेशन काउंसिल और NBA नेशनल बोर्ड ऑफ एसोसिएशन से मान्यता मिली हुई है. इस इंस्टीट्यूट का मुख्य कैम्पस मेसरा में है जबकि इलाहाबाद, जयपुर, कोलकाता, नोएडा, पटना, देवघर, लालपुर, मस्कट (ओमान) और दुबई में भी इसके कैंपस हैं.