रांची: राजधानी रांची में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को भी राजधानी में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक कोविड-19 की पॉजिटिव महिला ने 3 दिन पूर्व सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक बच्चे को भी जन्म दिया था. इसकी जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया है. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग के सभी कर्मचारी डरे और सहमे हुए हैं.
फिलहाल सभी कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर कोरनटाइन कर दिया गया है. सदर अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ए के झा बताते हैं कि जिस प्रकार से महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
इसके बाद सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है और गर्भवती महिलाओं के डिलीवरी की वैकल्पिक व्यवस्था डोरंडा में करने की बात कही जा रही है.