झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड रणजी टीम ने असम को 161 रनों पर किया ढेर, बुधवार को बल्लेबाजी करने उतरेगी झारखंड - Assam Ranji team in Jharkhand

मंगलवार को जेएससीए स्टेडियम में झारखंड और असम रणजी टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की टीम 161 रनों पह ढेर हो गई. बुधवार को झारखंड की टीम पहली पारी की बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेगी.

Match played between Jharkhand and Assam Ranji team in JSCA in ranchi
झारखंड और असम के बीच मुकाबला

By

Published : Dec 17, 2019, 8:38 PM IST

रांची:त्रिपुरा के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद झारखंड की रणजी टीम ने जेएससीए स्टेडिय में मंगलवार को दूसरा मुकाबला असम के साथ खेला. पहले दिन के मैच में असम की टीम बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों पर ही ढेर हो गई. बुधवार को झारखंड की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेगी.

देखें पूरी खबर

एलीट ग्रूप (सी) असम में आयोजित झारखंड को पहले मैच में जीत दर्ज करने पर 6 अंक मिले थे. वहीं असम की टीम ने सर्विसेज के साथ मुकाबला ड्रॉ कर तीन अंक हासिल किया है. रणजी के इस टूर्नामेंट में झारखंड की टीम पहले ही मैच में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद काफी दमदार फॉर्म में नजर आ रही है. वहीं दूसरे मैच अपने होम ग्राउंड में आयोजित होने पर टीम के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं.

इसे भी पढ़ें:-CAA के विरोध की आग रांची के डीएसपीएमयू तक पंहुची, विद्यार्थियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

गौरतलब है कि असम में CAB को लेकर प्रदर्शन, आगजनी जैसे घटना के मद्देनजर इस पूरे टूर्नामेंट को झारखंड के जेसीए में शिफ्ट किया गया है. इसी के तहत असम और झारखंड के बीच आज पहला मैच खेला गया. जेसीए में नया सोलर प्रॉजेक्ट लाइट लगाया गया है.जिसका ट्रायल आज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details