झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA और NRC के समर्थन में विशाल जुलूस, बिना अनुमति रैली पर दर्ज हुआ मुकदमा

देशभर में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में अब आवाज बुलंद होने लगा है. रविवार को बीजेपी के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में बोकारो के फुसरो में विशाल रैली निकाली गई. हालांकि समर्थन रैली का प्रशासनिक अनुमति नहीं होने के कारण पुलिस ने सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज की है.

Massive rally in support of CAA and NRC in bokaro
सीएए का समर्थन रैली

By

Published : Dec 30, 2019, 4:31 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:16 AM IST

बोकारो:संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में जारी प्रदर्शनों के बीच झारखंड में जगह-जगह सीएए के समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं. रविवार को जिले के फुसरो में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई.

देखें पूरी खबर

सीएए और एनआरसी के समर्थन में फुसरो के पुराने बीडीओ ऑफिस से राष्ट्रवादी नागरिक मंच के बैनर तले विशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे के साथ हाथ में तख्ती लेकर पैदल मार्च किए. समर्थन जुलूस फुसरो पुराना बीडीओ ऑफिस से निकलकर पैदल मार्च करते हुए रहिमगंज, रानीबाग, बैंक मोड़ होते हुए बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचा. इस दौरान जुलूस को संबोधित करते हुए गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि 130 करोड़ लोगों के लिए केंद्र सरकार ने सीएए कानून को लाया.

CAA का विरोध करने वाले देशभक्त नहीं

रविंद्र पांडेय ने इस कानून के बारे में बोलते हुए कहा कि देश के अल्पसंख्यक समुदाय को सीएए और एनआरसी को लेकर दिग्भ्रमित किया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि देश में जो बाहरी लोग अवैध रूप से घुस गए हैं उसको बीजेपी सरकार अब देश से बाहर निकालेगी. सीएए के विरोध करने वाले देशभक्त नहीं हो सकते है. इसको लेकर स्वामी सीताराम शरण ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत के नागरिकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. यह घुसपैठियों को देश मे घुसने से रोकने का कानून है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुलक क्षेत्र में प्रसाशन को पत्थर से मारा जा रहा है जबकि हिंदू क्षेत्र में पुलिस सुरक्षित रहती है. सीएए का विरोध करने वाले लोग पाकिस्तान से राजनीतिक करते हैं. इन्हें पाकिस्तान के अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं देता है. कांग्रेस ने देश को धर्म के नाम पर बंटवारा कर भारत माता को शर्मसार किया.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता के चरणों में अर्पित किए फुल, संभाला मंत्रालय का कामकाज

बिना अनुमति रैली निकालने पर हुआ मुकदमा

इधर सीएए के समर्थन रैली में बेरमो पुलिस पूरी तरह मुस्तैद होकर साथ में चल रही थी. अनहोनी की आशंका, उपद्रवियों और शरारती तत्वों को देखते हुए थाना परिसर में 3 वज्रवाहन की तैनाती की गई थी. जुलूस निकालने के पूर्व बेरमो सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी केके साहू पुराने बीडीओ ऑफिस पहुंचकर जुलूस को निकलने से रोकने का प्रयास किया और जुलूस निकालने की आदेश नहीं होने की बात कही. इससे लोग आक्रोशित हो गए और किसी भी शर्त पर मानने के लिए तैयार नहीं हुए. जुलूस में आए लोगों ने कहा कि वो गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं लेकिन जुलूस निकालने से पीछे नहीं हटेंगे. जिसके बाद पुलिस ने बेरमो सीओ के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 225/19 धारा 143, 145, 149 के तहत 26 नामजद सहित 300 से 400 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया किया है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details