रांची के पंडरा में लकड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - fire broke out in wood shop
रांची के पंडरा में भीषण आगलगी की घटना हुई है. लकड़ी के टाल में आग लगने से लगभग 30 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. दुकानदार ने शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है.
![रांची के पंडरा में लकड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख massive fire broke out in wood shop](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15599937-661-15599937-1655614677138.jpg)
रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के लकड़ी टाल में आग लगने से लगभग 30 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आगलगी की ये घटना देर रात की है. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. दुकान में लगी आग इतनी भीषण थी की कुछ देर में ही जलकर पूरी दुकान राख हो गई. अग्निशामक दल की टीम भी पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी और दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया. घटना की सूचना पाकर रांची के सांसद संजय सेठ भी मौके पर पहुंचे परिवार वालों को सांत्वना दी. दुकान मालिक ने शरारती तत्वों पर आगलगी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया.