झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के डेली मार्केट फल मंडी में लगी भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू - डेली मार्केट में आग

massive fire broke out in fruit market of Ranchi. रांची में भीषण अगलगी की घटना हुई है. राजधानी के मेन रोड स्थित डेली मार्केट में आग लगी. काफी मशक्कत के बाद मंगलवार देर रात इस पर काबू पाया गया.

massive fire broke out in fruit market of Ranchi Daily Market
massive fire broke out in fruit market of Ranchi Daily Market

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 5:08 PM IST

रांची के डेली मार्केट फल मंडी में लगी भीषण आग

रांचीः राजधानी के मेन रोड स्थित डेली मार्केट में मंगलवार की रात आग लग गयी. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार आग तापने की वजह से ही घटना घटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की रात दस बजे डेली मार्केट के सब्जी मंडी स्थित एक झोपड़ी में सबसे पहले आग लगी. बोरे व टाट से बनी झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी. इसके बाद आग दूसरी झोपड़ी और तीसरी करते हुए पूरी सब्जी मंडी में फैल गयी.

देर रात एक बजे आग पर पाया गया काबूःबता दें कि उस लाइन में करीब 25 से अधिक छोटी-छोटी दुकानें थीं. रात साढ़े दस बजे तक पूरी दुकानें जलकर राख हो गयी. इसके बाद आग तेजी से मार्केट से अन्य हिस्सों में फैलने लगी. सब्जी मंडी से सटे फल मंडी की कई दुकानों में आग फैल गई. इससे पूरे मार्केट व आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी क्रम में रात के पौने ग्यारह बजे दमकल की गाड़ी पहुंची. रात एक बजे स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

आग की लपटें देख लगी मार्केट में भीड़ःडेली मार्केट की सब्जी मंडी में लगी आग की लपटें उंची उठ रही थीं. काफी दूर से ही लपटें दिखायी दे रही थी. उसी को देखकर लेक रोड और उसके आसपास के लोग दौड़ पड़े. डेली मार्केट के आसपास की सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. यह भीड़ देर रात तक जमी रही.

बाल्टी व डेगची में पानी भरकर बुझा रहे थे लोगःआग बुझाने के लिए जिसको जो मिला वह उसमें पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ा. कोई बाल्टी लेकर तो कुछ डेगची में पानी भर कर आग बुझा रहा था. वहीं कुछ दुकानदार अपना सामान खुद ही बाहर निकालने लगे. बता दें अप्रैल 2019 में भी इस फल मंडी में आग लगी थी. जिसमें एक दर्जन दुकान जलकर नष्ट हो गए थे.

Last Updated : Dec 13, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details