झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांडर विस में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, जनता के सवालों से बचते रहे नेता - mandar vidhan sabha

मांडर विधानसभा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जनसंवाद में जनता ने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, गिरती कानून व्यवस्था, सीएनटी और एसपीटी एक्ट सहित कई ज्वलंत मुद्दों से जुड़े प्रश्नों की बौछार की. जिससे प्रत्याशी परेशान रहे और गोलमटोल जवाब देते रहे.

Mass program organized in Mandar Vidhan Sabha
मांडर विस में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Nov 27, 2019, 1:23 PM IST

रांची: बेड़ो के महादानी मैदान स्थित विवाह मंडप परिसर में मंगलवार को ग्राम रक्षा मंच के तत्वावधान में मांडर विधानसभा स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रत्याशी देव कुमार धान, जेवीएम प्रत्याशी के प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह, आजसू प्रत्याशी हेमलता उरांव, शिवसेना प्रत्याशी एतवा लोहरा और कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधि महादेव कुजूर ने अपने-अपने पार्टी के एजेंडों को जनता के बीच रखा.

देखें पूरी खबर

प्रश्नों की बौछार
जनसंवाद में जनता ने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, गिरती कानून व्यवस्था, बेड़ो बाजार की भूमि का अतिक्रमण, किसानों की सुविधा, सरकारी अस्पताल की बदहाली, बिजली की समस्या, सालों से लंबित योजना, क्षेत्र में बेरोजगारी और मजदूरों का पलायन, किसानों के फसल का मूल्य निर्धारण, वन भूमि, सीएनटी और एसपीटी एक्ट सहित स्थानीय नीति के ज्वलंत मुद्दों से जुड़े प्रश्नों की बौछार से प्रत्याशी परेशान रहे और गोलमटोल जवाब देते रहे.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनावः असली योद्धा जीत हासिल करके देते हैं जवाबः हेमंत सोरेन

जनता के सवालों से बचने का प्रयास
जनता के सवालों का उचित जवाब न होने के कारण प्रत्याशी अपने-अपने पार्टी के एजेंडों को बार-बार दोहराते रहे और जनता के सवालों से बचने का प्रयास करते रहे. इस जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम रक्षा मंच के अध्यक्ष खद्ददी उरांव और संचालन विजेंद्र प्रकाश ने किया, जबकि इसको सफल बनाने का काम ग्राम रक्षा मंच के प्रमोद बागी, ज्वाला प्रसाद सोनी, रंजन गुप्ता और किशोर साहू सहित कई लोगों ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details